Cardano के फाउंडर Charles Hoskinson ने कंफर्म किया है कि अब XRP ($2.20) होल्डर्स भी Lace Wallet का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये जानकारी उन्होंने हाल ही में हुए Ask Me Anything सेशन में दी। Lace Wallet को Cardano की टेक आर्म Input Output Global ने डेवलप किया है। पहले ये सिर्फ Cardano-based एसेट्स को सपोर्ट करता था। Bitcoin सपोर्ट जोड़ने के बाद अब XRP को भी इसमें जोड़ने की तैयारी हो रही है जिससे ये वॉलेट एक मल्टीचेन वॉलेट के रूप में और डेवलप हो सके। मतलब, जल्द ही यूजर्स Lace Wallet में XRP को स्टोर कर सकेंगे, भेज सकेंगे और रिसीव भी कर सकेंगे। अभी कोई ऑफिशियल डेट नहीं दी गयी है कि XRP का सपोर्ट कब लाइव होगा। अगर आप जानना चाहते हैं Cardano क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये।
XRP-Lace Integration का असर
इस इंटीग्रेशन के 2 महत्वपूर्ण इम्पैक्ट होंगे:
XRP की एक्सेसिबिलिटी बढेगी: यूजर्स को अब XRP के लिए अलग वॉलेट खोलने की जरूरत नहीं होगी। Cardano और Bitcoin के साथ XRP भी एक ही वॉलेट में मैनेज कर सकेंगे।
Cardano Ecosystem को Multi-Chain Boost: Lace Wallet का मल्टीचेन बनना Cardano की ओवरऑल ग्रोथ के लिए स्ट्रैटजिक मूव है। यह ज्यादा यूजर्स और ज्यादा नेटवर्क एफिशिएंसी लाएगा।
गौरतलब है कि अपनी ब्लॉकचेन की स्केलेबिलिटी और इफिशिएंसी बेहतर बनाने के लिए हाल ही में Cardano ने Leios Upgrade लांच किया है।
XRP यूजर्स के लिए एक और बड़ी खबर
सिर्फ यही नहीं Hoskinson ने ये भी अनाउंस किया कि XRP यूजर्स को Cardano के नए प्रोजेक्ट Midnight का Airdrop भी मिलेगा। Midnight एक प्राइवेसी फोकस्ड ब्लॉकचेन है, जहां NIGHT Token गवर्नेंस के लिए और DUST Token प्राइवेट ट्रांजैक्शन के लिए यूज होंगे। NIGHT का Airdrop, 37 मिलियन यूजर्स को मिलने वाला है। जिसमें Bitcoin, Ethereum, Solana, Polygon, Binance Smart Chain, Avalanche और XRP Ledger के यूजर्स शामिल हैं। यानी XRP होल्डर्स को Lace Wallet के जरिए एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेगा।
कन्क्लूज़न
XRP का Lace Wallet में इंटीग्रेशन सिर्फ एक नई सुविधा नहीं है, बल्कि यह क्रिप्टो वॉलेट्स की मल्टीचेन दुनिया की तरफ एक बड़ा कदम है। Cardano और Ripple के बीच बेहतर होती बातचीत ये भी दिखाती है कि अब बड़े प्रोजेक्ट्स कॉम्पिटीशन छोड़कर कोलैबोरेशन पर फोकस कर रहे हैं। जैसे-जैसे Lace अपने मल्टीचेन सपोर्ट को बढ़ाएगा, यूजर्स को और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।