US में क्रिप्टो निवेशकों को क्यों हुआ 750 करोड़ घाटा?

Source of this Article
Coin Gabbar 6 hours ago 120

क्रिप्टो कारोबार से जुड़े लोगों के लिए Coinbase कोई नया नाम नहीं है। यह अमेरिका का एक बड़ा और भरोसेमंद Crypto Exchange है। अब Coinbase का नाम इसलिए काफी ज्यादा सुर्खियों में है, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि 4 अमेरिकी राज्यों में क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों का करीब 90 मिलियन डॉलर यानी करीब 750 करोड़ रुपए का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। Coinbase Crypto Exchange की ओर से दावा किया गया है कि अमेरिका के चार राज्यों California, New Jersey, Maryland और Wisconsin में स्टेकिंग रिवार्ड (Staking Rewards) कमाने पर रोक लगा दी गई है। 

Staking क्या होती है, आसान भाषा में समझे

अब ये पूरा मामला आपको तब तक समझ में नहीं आएगा, जब आप Staking को नहीं समझ लेते हैं। दरअसल क्रिप्टो मार्केट में Staking का मतलब है कि अपने क्रिप्टो कॉइन को एक सिस्टम में ठीक उसी तरह लॉक कर देना है, जिस प्रकार हम बैंक में अपने पैसे की FD करते हैं और उस पर बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है। ऐसे ही क्रिप्टो कॉइन को जब Staking प्रोसेस में डाला जाता है तो उसके बदले में निवेशक को Staking Rewards के रूप में क्रिप्टो इनाम दिया जाता है, जिस पर 4 अमेरिकी राज्यों ने प्रतिबंध लगा हुआ है। Coinbase ने जानकारी दी है कि जून 2023 के बाद से ही इन 4 राज्यों में क्रिप्टो निवेशकों को Staking Rewards नहीं मिल पाया है। 

4 अमेरिकी राज्यों में क्रिप्टो निवेशकों को कितना नुकसान

ऊपर बताए गए 4 अमेरिकी राज्यों में Staking Rewards पर पाबंदी लगाए जाने से क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को काफी नुकसान हुआ है, राज्यवार आंकड़े इस प्रकार है -  

  • California: लगभग 71 मिलियन डॉलर (करीब 592 करोड़ रुपए) का नुकसान

  • New Jersey: लगभग 12 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपए) का नुकसान

  • Maryland: करीब 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपए) का नुकसान

  • Wisconsin: करीब 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपए) का नुकसान

Coinbase क्यों लड़ाई लड़ रहा है?

इस पूरे विवाद में Coinbase की ओर से एक आधिकारिक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" (पहले Twitter) पर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 4 अमेरिकी राज्यों में Staking Rewards संबंधी अधिकार खतरे में है। वह भी उस स्थिति में जब अमेरिका में SEC (अमेरिका का वित्तीय नियामक) के साथ-साथ 5 राज्यों ने अपने मुकदमे हटा लिए हैं और क्रिप्टोकरेंसी के प्रति पॉलिसी में नरमी दिखाई है, इसके बावजूद कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, विस्कॉन्सिन में इस पर पाबंदी लगी हुई है और निवेशक 90 मिलियन डॉलर के रिवॉर्ड से हाथ धो चुके हैं। Coinbase ने कहा है कि हम निवेशकों के इस अधिकार की सुरक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका के सबसे बड़ी नियामक संस्था Securities and Exchange Commission (SEC) ने फरवरी 2025 में Coinbase के खिलाफ अपना केस वापस ले लिया था। इसके बाद Coinbase के लिए राहत की बात ये है कि 5 अन्य अमेरिकी राज्यों वर्मोंट, साउथ कैरोलिना, केंटकी, इलिनॉयस और अलबामा ने अपने स्टेकिंग के खिलाफ मुकदमे वापस ले लिए हैं। हाल ही SEC और Ondo Finance की बैठक भी हुई है, जिसमें कुछ बड़ा होने की संभावना जताई गई है। 
कन्क्लूजन

कई एक्सपर्ट अभी तक मान चुके हैं कि क्रिप्टो करेंसी भविष्य की करेंसी हैं। ऐसे में Coinbase का Staking Rewards को लेकर विवाद लोगों के अधिकार और कमाई से जुड़ा है, लेकिन लेकिन जब तक नियमों में पारदर्शिता नहीं होगी, तब तक निवेशकों को जोखिमों का सामना करना पड़ेगा।



Facebook X WhatsApp LinkedIn Pinterest Telegram Print Icon


BitRss shares this Content always with Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International (CC BY-NC-SA 4.0) License.

Read Entire Article


Screenshot generated in real time with SneakPeek Suite

BitRss World Crypto News | Market BitRss | Short Urls
Design By New Web | ScriptNet