Binance ने बदले लिस्टिंग नियम, क्या Pi Coin को होगा फायदा

Source of this Article
Coin Gabbar 5 hours ago 116

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance ने हाल ही में Token Listing संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किया है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि नियमों में इन बदलाव के कारण Pi Coin को काफी लाभ हो सकता है। नियमों में इस बदलाव के बाद अब Pi Coin के Binance पर लिस्ट होने की उम्मीद जोर पकड़ रही हैं। 

Binance ने सख्त और पारदर्शी बनाई Listing प्रोसेस

Binance ने पहले की तुलना में अब अपनी लिस्टिंग प्रोसेस को ज्यादा सख्त और पारदर्शी बना दिया है ताकि निवेशकों को सुरक्षित और भरोसेमंद प्रोजेक्ट्स में ही निवेश करने का मौका मिले। आपको बता दें कि Crypto Market में जब भी कोई नई Cryptocurrency बिजनेस के लिए उपलब्ध कराई जाती है तो इस प्रोसेस को ही Listing कहा जाता है। ऐसे में Binance ये पहले सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि कि उस क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट सुरक्षित और विश्वसनीय है या नहीं। Binance क्या है, इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Binance पर 3 प्लेटफॉर्म के जरिए होगी लिस्टिंग 

  • Binance Alpha: ये Binance का पहला प्लेटफॉर्म हैं, जहां शुरुआती स्टेज के प्रोजेक्ट्स को लिस्टिंग के लिए मौका मिलता है। दरअसल Binance Alpha एक नया फीचर है, जो उन प्रोजेक्ट्स को अवसर उपलब्ध कराता है, जो ऐप या गेम जैसे प्रोजेक्ट में शुरुआत कर रहे हैं। इसका लाभ ये है कि निवेशक Binance Alpha के जरिए शुरुआती स्टार्टअप या प्रोजेक्ट को आसानी से पहचान लेते हैं। Binance Alpha के तहत लिस्टिंग के लिए प्रोजेक्ट की टीम, प्रोजेक्ट का उपयोग, टेक्नोलॉजी की मजबूती आदि की जानकारी शेयर करना पड़ती है। 

  • Futures & Derivatives: ये Binance का दूसरा लिस्टिंग प्लेटफॉर्म है। Futures ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप बगैर संबंधित टोकन को खरीदे ही किसी क्रिप्टो करेंसी की कीमत घटेगी या बढ़ेगी, इस पर दांव लगाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोजेक्ट की लिस्टिंग होती है, जिनका ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छा हो और जिनकी कीमत में ज्यादा बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला हो और जिनकी टीम लगातार अपडेट दे रही हो। 

  • Spot Listing: Binance पर आम निवेशकों के लिए Spot Listing सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, इसके तहत निवेशक जो टोकन खरीदते हैं, उसकी खरीदी-बिक्री कर सकते हैं। इस लिस्टिंग प्लेटफॉर्म के तहत सिर्फ उन्हें ही शामिल किया जाता है, जो पहले से Alpha या Futures प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। यदि कोई धोखाधड़ी या स्कैम का मामला न हो तो इस प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग में समस्या नहीं आती है। 

Binance इस आधार पर प्रोजेक्ट को करेगा Delisting

इसके अलावा Binance ने साफ कर दिया है कि यदि कोई टोकन लगातार खराब प्रदर्शन करेंगे या जिनमें कोई धोखाधड़ी या तकनीकी कमी होगी, उन्हें हटाया जा सकता है। इसके अलावा यदि किसी टीम ने प्रोजेक्ट पर काम बंद कर दिया है या सिक्योरिटी में किसी भी तरह की कमजोरी या हैकिंग की घटना सामने आती है तो Delisting की जा सकती है। गौरतलब है कि क्रिप्टो वर्ल्ड में बीते कुछ सालों में कई ऐसे घोटाले सामने आए हैं, जिसमें लिस्टिंग संबंधी खामियों के कारण निवेशकों ने काफी नुकसान उठाया। 

Pi Coin को क्यों मिला रहा इतना सपोर्ट 

क्रिप्टो की दुनिया में Pi Coin का नाम बीते कुछ समय से काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इसके पीछे प्रमुख कारण हैं, Binance का एक कम्युनिटी पोल, जिसमें करीब 86 फीसदी यानी 2.95 लाख से ज्यादा लोगों ने Pi Coin को लिस्ट करने के पक्ष में वोट किया। हालांकि ये वोटिंग कोई आधिकारिक तरह से नहीं हुई थी, लेकिन रुझानों से साफ पता चलता है कि Pi Coin की लोकप्रियता काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। 

इन कारणों से भी Pi Coin में मजबूती
  • Pi Coin की टीम ने ‘Know Your Business’ यानी KYB की प्रोसेस को पूरा किया है। इसी कारण अब Pi Coin की ट्रेडिंग BitMart जैसे प्लेटफॉर्म पर शुरू हो गई है।

  • CoinMarketCap की रिपोर्ट के अनुसार, Pi Coin की मौजूदा कीमत $0.6470 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में लगभग सिर्फ 0.52 फीसदी की हल्की गिरावट आई है। 

  • Pi Network की टीम ने खुद ही एक्सचेंज से 4.8 करोड़ से ज्यादा Pi Coins वापस खरीदे हैं, जिससे बाजार में बेचने का दबाव कम हो और कीमत स्थिर रहे।

Pi Network का बढ़ता दायरा ही इसका भरोसा

दरअसल Pi Network सिर्फ एक Coin तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका अपना एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार हो रहा है। Pi Network ने हाल ही में एक डिसेंट्रलाइज्ड ऐप (dApp) FruityPi को मंजूरी दी गई है। ऐसी पूरी संभावना है कि आने वाले समय में कई नए dApp इसमें जुड़ सकते हैं, जिससे Pi Coin का इस्तेमाल बढ़ सकता है। इन सब कारणों से Binance पर Pi Coin की लिस्टिंग तय मानी जा रही है।

कन्क्लूजन

क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के नए लिस्टिंग नियमों ने क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ावा दिया है। इन नए नियमों के बाद Pi Coin की लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई है। Pi Coin मजबूत कम्युनिटी सपोर्ट, KYB प्रोसेस की सफलता, बाजार में कीमत की स्थिरता और Pi Network के बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम से मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है। ऐसे में निवेशकों के लिए यह एक बड़ा अवसर हो सकता है, हालांकि निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें और जोखिम भी समझने का प्रयास करें।



Facebook X WhatsApp LinkedIn Pinterest Telegram Print Icon


BitRss shares this Content always with Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International (CC BY-NC-SA 4.0) License.

Read Entire Article


Screenshot generated in real time with SneakPeek Suite

BitRss World Crypto News | Market BitRss | Short Urls
Design By New Web | ScriptNet