NFT News, गलत पते पर भेजी गई NFT, किस्मत से मिली किसी और को

Source of this Article
Coin Gabbar 4 days ago 169

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में रोज़ नए मोड़ देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में एक Bitcoin Ordinal NFT ($0.00) की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक यूज़र की साधारण सी गलती NFT को गलत वॉलेट एड्रेस पर भेजना, एक ऐसे विवाद में बदल गई है, जिसमें Binance पर चोरी का आरोप तक लग गया है। लेकिन जैसे-जैसे लेयर्स खुलती गईं, यह कहानी एक रेयर रिसर्च और किस्मत के खेल में बदल गई। इस अनोखी घटना ने न सिर्फ क्रिप्टो कम्युनिटी को चौंकाया, बल्कि “सैट्स पैनिंग” जैसी क्रिप्टो हॉबी को भी सुर्खियों में ला दिया।

NFT भेजने में हुई गलती, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

हाल ही में एक क्रिप्टो यूज़र ने दावा किया है कि Binance ने उसका कीमती Bitcoin Ordinal चुरा लिया है। यह मामला तब सामने आया जब यूज़र ने एक रेयर Ordinal (जो NFT जैसा डिजिटल कलेक्टिबल होता है) गलती से अपने Binance Bitcoin डिपॉज़िट एड्रेस पर भेज दिया ।

बता दे कि Binance की वेबसाइट पर पहले से वार्निंग दी गई थी कि, उस एड्रेस पर केवल सामान्य Bitcoin ही भेजे जा सकते हैं, फिर भी उस यूज़र ने अनजाने में यह Ordinal भेज दिया। जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने Binance के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क किया, लेकिन उसे जवाब मिला कि भेजा गया डिजिटल एसेट रिकवर नहीं किया जा सकता।

यूज़र ने मान लिया था कि उसका Ordinal हमेशा के लिए खो गया है। लेकिन कुछ ही समय बाद उसने देखा कि, Magic Eden नामक डिजिटल मार्केटप्लेस पर वही Ordinal लिस्ट हो चुका है। यह देखकर यूज़र हैरान हो गया और उसने X पर पोस्ट करते हुए Binance पर आरोप लगाया कि प्लेटफार्म के किसी कर्मचारी ने उसका Ordinal चुरा लिया है और उसे बेच दिया है।

इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूज़र्स ने Binance को “क्रिमिनल ऑर्गनाइज़ेशन” कहा और डिजिटल चोरी का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को भी टैग करते हुए जवाब मांगा है। इसके साथ अगर  आप डिटेल में जानना चाहते है कि Binance क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते  है।

"Sats Panning" ने बदल दी कहानी

इस कहानी ने अचानक एक अनएक्सपेक्टेड मोड़ तब लिया, जब यूज़र को “Sats Panning” के बारे में जानकारी मिली और उस यूज़र ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। Sats Panning एकक्रिप्टो हॉबी है, जो कम चर्चित है लेकिन इंट्रेस्टिंग हैं। जिसमें लोग रेयर सतोशीज़ की खोज करते हैं।

Bitcoin Ordinals, Bitcoin की सबसे छोटी यूनिट ‘सतोशी’ से जुड़े होते हैं। जिस किसी के पास यह खास सतोशी होते है, उसके पास वह Ordinal भी होते है। वहीं Binance जैसे बड़े एक्सचेंजों में सभी यूज़र्स के डिपॉजिट Bitcoin एक साथ एक बड़े पूल में जमा हो जाते हैं, जिसे commingled funds कहते हैं।

जब कोई यूज़र Bitcoin निकालता है, तो Binance उस पूल से कोई भी सतोशी भेज देता है, बिना यह देखे कि वह साधारण है या रेयर। इसी प्रोसेस के दौरान एक स्मार्ट कलेक्टर को वह खास सतोशी मिल गया जिसमें वह गुम हुआ Ordinal एम्बेड था। यह बिल्कुल ऐसे था जैसे डिजिटल लॉटरी जीतना।

"Sats Panning” ऐसा ही एक तरीका है, जिसमें लोग बार-बार Bitcoin जमा करते है और निकालते हैं और उम्मीद करते हैं कि कोई रेयर सतोशी हाथ लग जाए। इस केस में भी ऐसा ही हुआ, जिसमें Ordinal Magic Eden पर सेल के लिए लिस्ट हो गया। bata दे कि, Binance ने खुद कोई Ordinal नहीं लिया था और न ही कोई कर्मचारी इस प्रोसेस में शामिल था। यह घटना केवल एक किस्मत का खेल था।

कन्क्लूजन 

इस पूरे मामले से एक ज़रूरी सबक मिलता है कि, क्रिप्टो या डिजिटल एसेट्स की दुनिया में छोटी सी चूक भी बड़ी उलझन बन सकती है। गलत एड्रेस पर भेजी गई NFT न केवल खो सकती है, बल्कि किसी और के हाथों में भी जा सकती है। Binance ने कोई गलती नहीं की, लेकिन यह घटना बताती है कि कैसे “सैट्स पैनिंग” जैसी अनजानी प्रोसेस किसी की गलती को किसी और की किस्मत बना सकती हैं। इसलिए, हर यूज़र को सावधानीपूर्वक ट्रांजेक्शन करना चाहिए, खासकर जब बात रेयर डिजिटल कलेक्टिबल्स की हो। इसी तरह अगर आप NFT से सम्बंधित और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, हमारे NFT News सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको Treasure NFT Withdrawal, जैसे नए टॉपिक की जानकारी मिलेगी। 



Facebook X WhatsApp LinkedIn Pinterest Telegram Print Icon


BitRss shares this Content always with Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International (CC BY-NC-SA 4.0) License.

Read Entire Article


Screenshot generated in real time with SneakPeek Suite

BitRss World Crypto News | Market BitRss | Short Urls
Design By New Web | ScriptNet